Blog Post Breadcrumbs SEO आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर रैंक करने में बहुत हेल्प करता है, इस SEO टेक्निक की मदद से नए ब्लॉग पोस्ट को भी गूगल के फर्स्ट पेज या फिर पहले स्थान पर रैंक किया जा सकता है।
कोई भी Google SEO Techniques आपके ब्लॉग पोस्ट को एक दिन या फिर कुछ दिन के अंदर रैंक नहीं करा सकता है। फिर भी अगर आपका नया ब्लॉग है या फिर पुराना ब्लॉक पर आप बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हो तो आप मेरे बताया हुआ इस Blog Post Breadcrumbs SEO Techniques को इस्तेमाल कर सकते हो।
आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग बात करेंगे Blog Post Breadcrumbs SEO Kaise Kare? Breadcrumbs SEO kya hai? Breadcrumbs SEO का फ़ायदा क्या है?
Breadcrumbs SEO क्या है | What is Breadcrumbs SEO in Hindi
Breadcrumbs SEO किसी भी वेबसाइट का एक बेहतरीन नेविगेशन स्ट्रक्चर है। यह नेविगेशन स्ट्रक्चर यूज़र को और सर्च इंजिन को अच्छी तरीके से उनके हर एक पेज के बारे में दिशा निर्देश करता है।

उदाहरण संख्या 1: जैसे कि आप Amazon कि इस प्रोडक्ट को चेक करते हो तो ठीक उसके ऊपर आपको Breadcrumbs SEO नजर आएगा। Amazon की होम पेज से लेकर के कैटेगरी और सब कैटेगरी का लिंक उस जगह दिखाई दे रही है।
इन छोटी सी SEO Components की मदद से यूजर को और सचिन जिनको इस पार्टी कूलर पेज के बारे में नेविगेट किया जाता है।
उदाहरण संख्या 2: Blog Post Breadcrumbs SEO

इस तस्वीर में acchejankari.in वेबसाइट ने हर एक ब्लॉग पोस्ट और पेज के अंदर Breadcrumbs SEO को इस्तेमाल किया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है सबसे पहले होम पेज उसके बाद कैटेगरी पेज और उसके बाद एक पोस्ट को नेविगेट किया गया है।
Blog Post Breadcrumbs SEO मैं भी ठीक उसी तरीके से यूजर को और सर्च इंजन को इस निर्दिष्ट ब्लॉक पोस्ट के बारे में जानकारी प्रदान कर रही है।
इसलिए Breadcrumbs SEO एक जरूरी SEO structure है यह स्ट्रक्चर किसी भी वेबसाइट का निर्दिष्ट किसी पेज या पोस्ट का structure गूगल के साथ-साथ यूजर को प्रदान करती है।
इस स्ट्रक्चर की मदद से सर्च इंजिन को वेबसाइट की पेज या पोस्ट को Crawl करना और उसे Index करके Ranking दिलाने में बहुत आसान होता है।
Blog Post Breadcrumbs SEO Kaise Kare
आज हम लोग खास करके बात करेंगे Blog Post Breadcrumbs SEO के बारे में, क्योंकि Breadcrumbs को इस्तेमाल करने की कई सारे तरीके हैं। लेकिन सबसे आसान और SEO friendly breadcrumbs structure कैसे बनाना है उसके ऊपर हम लोग चर्चा करेंगे।
अच्छा, आपको जानना जरूरी है Blog Post Breadcrumbs SEO करने के लिए आपके ब्लॉग मे कौन स Theme है और कौन सा SEO Plugin है बो सबसे बड़ा भूमिका निवाता है।
मेरे कहने का मतलब आपके ब्लॉग के थीम और प्लगइन के हिसाब से आपको Breadcrumbs Structure बनाना पड़ेगा। ऐसे तो बहत सारे WordPress Theme है जिसके अंदर सिर्फ एक बटन दबाने से आपके Blog की Bredcrumbs Enable हो जाएगा।
लेकिन ऐसे बहत सारे थीम है जिसके अंदर कुछ सेटिंग करना पड़ता है। ऐसे ही कुछ लोकप्रिय WordPress Theme के बारे में मैं आपको विस्तार जानकारी देने वाला हूं।
GeneratePress WordPress Theme मे Breadcrumbs लागू करे
सबसे पहले शुरू करते हैं GeneratePress WordPress Theme मे Breadcrumbs कैसे लगाएं। लेकिन उससे पहले भी आपको जानना जरूरी है GeneratePress की 2 Version एक ब्लॉग वेबसाईट बनाने मे इस्तेमाल होता है।
- GeneratePress Child Theme (Free)
- GenetarePress Premium Theme (Paid)
तो इन दो प्रकार GeneratePress WordPress Theme मे Breadcrumbs को एक्टिव करने की दो अलग-अलग तरीका है।
GeneratePress Child Theme में Breadcrumbs कैसे ऐक्टिव करे
अलग अलग SEO Plugin के अंदर GeneratePress Child Theme में Breadcrumbs को Active करने अलग अलग तरीका है।
Rank Math SEO Plugin मे GeneratePress Child Theme के अंदर Breadcrumbs कैसे Active करे
सबसे पहले आपको Rank Math SEO Plugin को WordPress Plugins Library से Install, Active, और बेसिक सेटिंग कर लेना है।
स्टेप 1: उसके बाद आपको इस Plugin की Dashboard में जाना है और नीचे दिए गए स्टेप को कम्प्लीट करना है।
Rank Math >Dashboard >General Setting > Breadcrumbs

ध्यान से आपको Enable breadcrumbs function को On करना है। और थोड़ा नीचे आने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जो है “Show Category(s)”

अगर जदी आपका Main Caterogy के अंदर Sub-Category है तो इस बटन को On करना है। अंत मे Save Changes बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: अब आपको Theme के अंदर थोड़ा Customization करना है। उसके लिए नीचे दी गए स्टेप को फॉलो करे।
Appearance >Theme File Editor >functions.php
अब आपको नीचे दिए गए php कोड को कॉपी करना है और functions.php के सबसे नीचे पेस्ट करना है।
add_action( 'generate_before_content', function() { if (function_exists('rank_math_the_breadcrumbs')) { rank_math_the_breadcrumbs( '<div class="grid-container grid-parent"><p id="breadcrumbs">','</p></div>' ); } } );
इस कोड को पेस्ट करने के बाद Update बटन के ऊपर क्लिक कर देना है। तो इस तरीका से Rank Math SEO Plugin मे GeneratePress Child Theme के अंदर Breadcrumbs को Active कर सकते हो।
Rank Math SEO Plugin मे GeneratePress Premium Theme के अंदर Breadcrumbs कैसे Active करे
GeneratePress Premium Theme के अंदर Rank Math SEO Plugin के मदत से Breadcrumbs को active करने के लिए फिर से आपको 2 स्टेप फॉलो करना है।
स्टेप 1: Rank Math Plugin की Dashboard में जाना है और नीचे दिए गए स्टेप को कम्प्लीट करना है।
Rank Math >Dashboard >General Setting > Breadcrumbs >Enable breadcrumbs function > Copy php Code area

स्टेप 2: GeneratePress Theme के अंदर आपको कुछ चेंज कर है। नीचे दी गए स्टेप को फॉलो करे
Appearance >GeneratePress >Modules >Elements >Elements active

Elements को Active करने के बाद पेज को रिफ्रेश कीजिए और ऊपर दाहिने साइड मे Elements नाम की एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है।
- Add New elements मे क्लिक कीजिए।
- Choose Element Type पर क्लिक कीजिए।
- Droop down Menu मे से Hook सिलेक्ट कीजिए और Create बटन पर क्लिक कीजिए।
- अब Hook का एक Tittle दीजिए, उसके नीचे की बॉक्स मे Rank math Plugin से जो PHP कोड कॉपी किए थे उसे पेस्ट करे।
<?php if (function_exists('rank_math_the_breadcrumbs')) rank_math_the_breadcrumbs(); ?>
- Setting एरिया मे Hook को Before Content सेट करे।
- Execute PHP को टिक लगाए।

- सिलेक्ट Display Rules
- Location को All Singular को सेट करे।
- दाहिने साइड मे Publish के बटन पर क्लिक करके Publish करे।

अब अपने इस ब्लॉग की किसी भी एक पोस्ट को ओपन कीजिए आपको Tittle के ऊपर Breadcrumbs दिखाई देने लगेगा।
अच्छा, ये पोस्ट आपको कैसा लगा उसके बारे मे हमे कमेन्ट सेक्शन में जरूर बताए। आप सबको बहत बहत धन्यबाद।
work nehi kor raha he
Sahi se Copy karo mere bhai agar GeneratePress Theme hai jarur Work karega.
Hello sir ,
Maine aapke youtube channal bahut kuch sikha hain.
Sir ek electric vehicle niche par kaam bhi kar raha hu,
Ekbar check kijiye na please aur koi sujhav de.